¡Sorpréndeme!

VIDISHA: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- ||BJP|| केवल राम नाम का व्यापार करती है

2022-08-18 42 Dailymotion

VIDISHA. विदिशा (Vidisha) पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (former Chief Minister Digvijay Singh) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला... दिग्विजय ने बयान दिया कि -BJP श्री राम का नारा भी ऐसे लगाते है कि सीता जी का नाम छोड़ देते हैं..जय सिया राम क्यों नहीं बोलते नालायकों? उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल राम नाम का व्यापार (business) करती है...इस दौरान उन्होंने प्रदेश में फूट रहे डैम को लेकर भी बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार (corruption) के आरोप लगाए...